हर्षा चंदेल ने किया कसही का नाम रौशन, सीमा सुरक्षा बल में हुई चयनित, सरपंच राकेश आड़िल ने कहा पूरे गांव को हर्षा पर गर्व है


पाटन। छोटे परिवार में जन्मी पढ़ी लिखी बेटी हर्षा चंदेल ने ग्राम कसही का नाम रोशन किया है ।उनका चयन सीमा सुरक्षा बल में सिपाही के रूप में हुई है ।इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी।  साथ ही साथ वह अभी पढ़ाई भी कर रही है।  सीमा सुरक्षा बल में चयन होने से हर्षा चंदेल के माता-पिता के अलावा पूरे गांव में काफी खुशी है ।ग्राम के सरपंच राकेश आडील ने बताया कि हर्षा ने पूरे गांव का नाम रोशन किया है पूरे गांव को हर्षा पर काफी गर्व है ।उन्होंने बताया कि उनके अनुभव का लाभ गांव के अन्य युवक-युवतियों को भी मिलेगा। हर्षा के दादा गोपाल चंदेल ने अपनी पोती की इस उपलब्धि पर काफी खुश है।