क्या अहिवारा में अवैध प्लॉटिंग करने वालों को छूट मिल गई है?…राजनीतिक धौंस दिखाकर काट रहे प्लॉट, कार्रवाई से कांप रहे जिम्मेदारों के हाथ

अहिवारा। अहिवारा को तहसील व जनपद के दर्जा देने की घोषणा होने के बाद अब इस क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का काम तेजी से होने लगा है। क्षेत्र में यह चर्चा है कि अवैध प्लाटिंग के कार्य मे कई सफेदपोश लोग जुड़े हुए हैं। राजनीतिक धौंस दिखाकर ये प्लॉटिंग का खेल खेल रहे हैं। इसके चलते जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी भी सब देखते हुए मौन साधे हुए हैं। सवाल तो यह भी उठ रहा है कि क्या अहिवारा क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग की छूट मिल गई है? क्या पालिका प्रशासन की मिलीभगत है? क्षेत्र में राजनीतिक से जुड़े लोगों का इन्वॉल्वमेंट है?

बताया जा रहा है कि एक कांग्रेस नेता के परिजन जो पूर्व में कांग्रेस के बड़े ओहदे में रह चुके हैं। उनके द्वारा रेलवे पटरी के आसपास जमीन को कब्जा कर लिया है। यही नहीं अहिवारा पालिका के मैदानी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है। कई प्लाटिंग के लिए न तो नगर पालिका परिषद से और न ही नगर निवेश विभाग से भी अनुमति ली गई है। अब देखना ये है कि राज्य सरकार के जिम्मेदार मंत्री गुरु रूद्रकुमार के क्षेत्र में इस तरह से अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालो पर रोक कब लगेगी? कहा तो यह भी जा रहा है कि एक युवा नेता इस काम को संरक्षण दे रहे हैं। आखिर युवा नेता ने प्लॉटिंग का ठेका ले रखा है क्या? ये सवाल उठ रहे हैं।