प्रधान पाठक  युगल किशोर साहू जी को सेवानिवृत्त होने पर  बिदाई दी गई


बेरला/भिंभौरी :- सोमवार को प्राथमिक शाला कोटा के प्रधान पाठक श्री युगल किशोर साहू के सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह का आयोजन प्राथमिक शाला कोटा स्कूल प्रांगण में रखा गया था। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य सहित समस्त शालाओं के प्रधान पाठक एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ ही गाँव के गणमान्य नागरिक, शाला प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य गण, सरपंच – पंच सहित शाला के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। इस अवसर पर साहू जी को शाल -श्रीफल अभिनंदन पत्र तथा उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य, स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। सभा स्थल से बाजे -गाजे के साथ पूरे गाँव का भ्रमण कराया गया। जिसमे समस्त ग्रामवासियों ने अपने सेवानिवृत्त प्रधान पाठक का स्वागत अभिनन्दन कर उन्हें सप्रेम भेंट प्रदान करते हुए सादर बिदाई दी। यह जानकारी संकुल केन्द्र-हरदी के संकुल समन्वयक  सुरेन्द्र कुमार देवदास ने दी।