पाटन।मंच संचालक समिति “अभिव्यक्ति मंच” छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत संस्था के तत्वाधान में अभिव्यक्ति महोत्सव कार्यक्रम ग्राम कनेरी (गुरुर) जिला बालोद छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम में मंच संचालक समिति के संयोजक चंद्रशेखर परगनिया, प्रांतीय अध्यक्ष गणेश यदु, उपाध्यक्ष सोहनलाल साहू, एवं तकनीकी संयोजक राजेश कुमार साहू नन्हा शायर ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे व्यक्तियों को सम्मानित किया गया इसी कड़ी में विरेन्द्र कुमार साहू प्रधानपाठक(शिक्षादूत वीर) शासकीय प्राथमिक शाला-चंगोरी विकास खंड-पाटन जिला-दुर्ग को शिक्षा, सेवा, समर्पण, समाज में सकारात्मक योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए कुशल वाकपटु”कोंपलें सृजनकर्ता” सम्मान से सम्मानित किया गया।
अतिथि की उपस्थिति में साहू जी को सम्मान पत्र, श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। श्री साहू जी एक नवाचारी शिक्षक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विद्यालय एवं बच्चों की गुणवत्ता लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। हाल ही में श्री साहू जी ने सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से विद्यालय में मां सरस्वती मंदिर निर्माण, स्मार्ट क्लास, सीसीटीवी कैमरा, माइक सेट, कीचन गार्डन, पंखा,दरी, वॉटर कैंपर, घड़ी,खेल सामग्री इत्यादि कार्य विद्यालय एवं बच्चों के विकास के लिए किये है।
