राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । डॉक्टर स्वप्निल तिवारी बीएमओ पंडरिया के निर्देशानुसार मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाना बिशेषरा में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें टी.बी., टीपीटी, एचआईवी,मलेरिया,कुष्ठ, डायरिया एवं अन्य सभी स्वास्थ संबंधी समस्या एवं होने वाले लक्षण व उनके बचाव के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया।इस कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर टीम से जेम्स जॉन जॉन, जॉन निर्मल एक्का,टीका राम चंद्रवंशी, यूनियन टीम से परमेश्वर यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम में शक्कर कारखाना के लगभग 480 कर्मचारी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी गण सतीश पाटिल सर एमडी, पीडी साहू सर सीनियर इंजीनियर ,डीबी दरेकर सीनियर इंजीनियर मैकेनिकल ,एमआरसी गन्ना विभाग प्रमुख, जय राम पांडे सहायक गन्ना विकास अधिकारी ,संतोष बंजारे सेक्रेटरी प्रभारी ने कार्यक्रमों को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। आने वाले दिनों में मौसमी बीमारी के बारे में बचाओ व रोकथाम की जानकारी विशेष रूप स्वास्थ्य टीम के द्वारा दिया ।
