पाटन । शासकीय प्राथमिक शाला चंगोरी संकुल केंद्र बठेना विकासखंड पाटन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया संस्था के प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार साहू के द्वारा नई नई कार्य कर शाला एवं बच्चों की निरंतर समग्र विकास कार्य कर रहे हैं संस्था के प्रधान पाठक बताते हैं कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का विकास होता है इसी उद्देश्य की प्रतिपूर्ति के लिए सभी बच्चों समस्त ग्राम वासियों का निशुल्क इलाज एवं दवाई , पेस्ट माउथ फ्रेशनर, विटामिन की दवाई वितरण डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया इस प्रकार की जो पहल शिक्षक के द्वारा किया गया वह बड़ा ही सराहनीय है कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन वंदन वृक्षारोपण के साथ हुआ पश्चात शिविर का आयोजन किया गया प्रमुख रूप से दुर्ग के चिकित्सक डॉक्टर श्रेणिक नाहटा एमडीएस डायरेक्टर अरिहंत डेंटल केयर दुर्ग, डॉक्टर सुजल शुक्ला, डॉक्टर अभिजीत जैन भी डी एस रायपुर रुचि शर्मा मनोचिकित्सक एमएसडब्ल्यू दुर्ग की उपस्थिति में संपन्न हुआ सभी डॉक्टरों के द्वारा बारी-बारी से बच्चों एवं पालक गण , ग्रामवासी की जांच कर निशुल्क दवाई वितरण किया गया कुछ मरीज को निशुल्क मशीन से चेक कर इलाज करने की सलाह दी गई मनोचिकित्सक रुचि शर्मा एमएसडब्ल्यू के द्वारा सभी बच्चों की काउंसलिंग की गई जिसमें 2 बच्चों की पालकों को मानसिक कमजोरी की सलाह दी गई मनोचिकित्सक रुचि शर्मा के द्वारा निरंतर प्रधान पाठक के निवेदन को स्वीकार करते हुए प्रत्येक माह स्कूल में काउंसलर के रूप में कार्य करने की जानकारी दी लोकवाणी रेडियो स्टेशन पाटन 89.6 की पूरी टीम की उपस्थिति रही एवं समय समय में संस्था को सहयोग देते रहते हैं संस्था के प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार ने निशुल्क जांच एवं दवाई वितरण के लिए सभी डॉक्टरों की शाल श्रीफल मोमेंटो एवं एक एक पेड़ भेंटकर सम्मान किया सभी ने बारी-बारी से अपने उद्बोधन दिया और प्रधान पाठक के द्वारा किया गया कार्यों की प्रशंसा किया ग्राम के सरपंच यामिनी वर्मा के द्वारा इस प्रकार से शिविर में लाभ लेने के लिए सभी ग्राम वासियों को प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन योगेश वर्मा शिक्षक के द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार साहू, योगेश्वरी वर्मा शिक्षिका दीपिका बंदे शिक्षिका, सौरभ बख्शी डायरेक्टर एक्सएल कंप्यूटर एजुकेशन, राकेश साहू डायरेक्टर यूनिक कंप्यूटर एजुकेशन रायपुर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चेतन वर्मा एवं सदस्यगण, पायल शर्मा लोकवाणी , रुचि शर्मा मनोचिकित्सक,ललिता कोसरिया कृष्णा सत्यवती मारकंडे एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।

- August 21, 2022