स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पी एम श्री स्कूल विनायकपुर में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन,108 बच्चों का किया गया स्वास्थ्य जांच

संजय साहू
अंडा। विकासखण्ड दुर्ग (निकुम) ग्रामीण अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पी एम श्री स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला विनायकपुर में खण्ड़चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. के. बेलचंदन के मार्गदर्शन में टीम गठित कर 108 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें ब्लड़ ग्रुप, हीमोग्लोबिन, सिकलिंग, दन्त, आंख, नाक, कान, गला एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच किया गया। जिसमें आंख से संबंधित 09 मरीज, दन्त से संबंधित 30, सिंकल सेल वाहक 02 एवं 50 प्रतिशत बच्चे विटामिन डिफिसिएन्सि पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी नाक, कान एवं गला विशेषज्ञ डॉ. भागवत राय, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीषा ठाकुर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. एल. भगत, दन्त चिकित्सक डॉ. धर्मेन्द्र मारकण्डे, नेत्र सहायक अमित कुमार देवांगन एवं उत्तम साहू, गणेश राम मुआर्य बी.ई.टी.ओ., राजेन्द्र कुमार वर्मा बी.पी.एम. रामेश्वरी यादव एम.एल.टी. , प्रतिभा गणवीर स्टाफ नर्स, ललिता वर्मा एल.एच.व्ही., अमरेशचन्द्र श्रीवास्तव सेक्टर सुपरवाईजर, यामिनी नेताम फार्मासिस्ट, लिखन लाल पटेल आर.एच.ओ, मुकेश साहू आर.एच.ओ., मंजू रानी आर. एच.ओ, रमेश पवार चौकीदार, शुभम देशमुख वाहन चालक, शिक्षा विभाग से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव, जिला मिशन समन्वयक सुरेन्द्र पाण्डेय, बीआरसीसी श्रवण कुमार सिन्हा, प्राचार्य मंजीत सिंह राजपूत,संकुल समन्वयक किशोर कुमार दिल्लीवार, सरपंच ललिता गजपाल, संजय चन्द्राकर, प्रधान पाठक टीकेन्द्र चन्द्राकर के साथ शाला प्रबंधन समिति सदस्य, शिक्षकगण व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्य संपन्न किया गया।