पाटन।महिला एवं बाल विकास विभाग पाटन द्वारा आज दिनांक 13 जनवरी 2023 को परियोजना कार्यालय पाटन में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर मोबाइल मेडिकल यूनिट नगर पंचायत पाटन के सहयोग से आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत आयोजित इस शिवीर में परियोजना पाटन के सभी पंचायतों से कुपोषित बच्चों को बुलाया गया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं वाहनों में बच्चो को लेकर पहुंची थी। कुल 118 बच्चों की स्वास्थ्य जांच हुई जिनमे से 98 बच्चों को विभाग की ओर से प्रोटीन पाउडर, मल्टीविटामिन एवं अन्य जरूरी दवाइयां दी गई। इसके अतिरिक्त 41 कार्यकर्ता सहायिकाओं और विभागीय 12 कर्मचारियों ने भी अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। आवश्यकतानुसार हितग्राहियों की रक्त जांच भी की गई तथा दवाईयां मेडिकल यूनिट द्वारा भी दी गई।
परियोजना अधिकारी पाटन सुमीत गण्डेचा के प्रयास से आयोजित शिविर के अवलोकन हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी योगेश उपाध्याय भी उपस्थित रहे, चिकित्सक संजय सिन्हा ने रिकार्ड 150 से अधिक लाभार्थियों की इस दौरान स्वास्थ्य जांच की। शिविर समापन के दौरान में जिला पंचायत सभापति श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम उपस्थिति हुई । उन्होंने जांच करवा रहे बच्चों और कार्यकर्ताओं से शिविर के संबंध में चर्चा की, और इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर कुपोषण से लड़ने के लिए अति आवश्यक हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण कुंभकार, बी आर ध्रुव, टूम्मन यादव, गैंदलाल भारद्वाज, पर्यवेक्षक झरना दास, समता सिंह, नम्रता तिवारी, ममता साहू ,सुनीता ध्रुव, वंदना वर्मा उर्वशी देश लहरा , कंचन राठी कार्यकर्ता लता कश्यप, धनेश्वर यादव, सिंधिया साहू ने योगदान दिया।

- January 13, 2023