पंडरिया अंतर्गत मिडिल स्कूल कुंडा में चिरायु टीम द्वारा स्कूली बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत शनिवार को मिडिल स्कूल कुंडा में चिरायु टीम द्वारा स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।जिसमें विद्यालय में उपस्थित 126 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया।इस दौरान बच्चों से कोई गंभीर बीमारी व अन्य जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ली।इसके अलावा आँख, कान,सर्दी,बुखार,अन्य शारीरिक परेशानी का जांच कर दवाई वितरण किया गया।चिरायु टीम में डॉ नीलेश चन्द्रवंशी,डॉ नम्रता कौशले,फार्मशिस्ट बिशोक साहू शामिल थे।