अतिक्रमण हटाने में स्वास्थ्य , पंचायत और राजस्व विभाग हो गई है असहाय, पाटन ब्लॉक के इस गांव में सरकारी अस्पताल के पास अतिक्रमण से बढ़ी परेशानी, अब नए सरपंच से ग्रामीणों को उम्मीद, पढ़िए पूरी खबर

बलराम यादव

पाटन। ग्राम तरीघाट में अतिक्रमण का मामला एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। यहां पर 6 बिस्तर शासकीय अस्पताल के सामने गांव के दो लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इससे अस्पताल की सुंदरता पर ग्रहण तो लगा ही है वही मरीजों को अस्पताल जाने के लिए दूसरे रास्ता का उपयोग करना पड़ता है। जबकि अस्पताल के सामने से अतिक्रमण हटाया जाएगा तो मरीजों के साथ आम जनता को राहत मिलेगी।
ग्राम तरीघाट में लगातार अतिक्रमण का मामला सामने आ रहा है। पूर्व सरपंच अशोक साहू ने कई बार इसकी शिकायत राजस्व विभाग से किया गया। जिसके बाद जांच भी हुई। मामला कोर्ट तक भी पहुंचा। वहीं पूर्व सरपंच अशोक साहू ने बताया के उनके द्वारा अतिक्रमण हटवाने प्रयास किया गया तो उल्टा उसके ही जमीन को राजस्व विभाग ने नपवा दिया। जिसके बाद गांव में और आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों ने मांग किया है कि अस्पताल के आसपास जो अतिक्रमण हुआ है उसे जनहित को देखते हुए तत्काल हटाया जाए।

स्वास्थ्य, राजस्व और पंचायत विभाग असहाय
तरीघाट में अस्पताल के आसपास अतिक्रमण होने से काफी परेशानी बढ़ गई है। इस अतिक्रमण को हटाने में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग एवं राजस्व विभाग का पसीना छूट गया है । शिकायत करते-करते  तात्कालिक सरपंच अशोक साहू का कार्यकाल भी समाप्त हो गया लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हट पाया।  वहीं अब ग्रामीणों को नए सरपंच से उम्मीद है कि वह सरकारी अस्पताल के आसपास से अतिक्रमण हटाए  जिससे कि रास्ता सुगम हो सके।