पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ स्वास्थ्य विभाग ने लगाए पौधे

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । नगर के मातृ शिशु हास्पिटल में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ पौधे रोपित किये गए।इस दौरान कदम्ब,नीम व बादाम के पांच पौधे लगाए गए।बीएमओ डॉ जितेंद्र वर्मा,डॉ अनामिका पटेल, डॉ केशव जायसवाल,राजेश साहू व आशुतोष शर्मा ने पौधे लगाए तथा इसे संरक्षित कर सुरक्षा का संकल्प लिया।डॉ वर्मा ने लोगों को पौधे लगाने व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सजग रहने के लिए की बात कही।साथ ही उन्होंने पौधे की सुरक्षा करने की बात कही।डॉ अनामिका पटेल व डॉ जायसवाल ने भी रोपे गए पौधे को सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हुए सभी से पौधारोपण करने की अपील की।पौधारोपण के दौरान समिति के सदस्य मोहन राजपूत,अनुराग ठाकुर,चन्द्रप्रकाश राजपूत,मोहन सिंह ठाकुर,हमीद खान उपस्थित थे।