पाटन।स्वास्थ्य विभाग की हाट बाजार की मोबाइल मेडिकल टीम ग्रामीणों को तेज गर्मी/ हीट स्ट्रोक से बचाव करने ग्रामों के हाट बाजारों में पहुंच स्वास्थ्य शिक्षा दे रही है।
बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के मेश्राम के मार्गदर्शन में मीडिया अधिकारी श्रीमती अनिता नयन, विकासखंड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारियों श्री बी एल वर्मा, चंद्रकांता साहू, श्री सैय्यद असलम के पर्यवेक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों, मितानिनों द्वारा ग्रामीणों को तेज गर्मी/ लू से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा, एवं मितानिनों के सहयोग से जन जागरूकता की जा रही है।
आज दल ग्राम पचपेड़ी में ग्रामीणों को वेणु गवेल, दीपिका देवांगन, होमलाल देवांगन, सुलोचना चंद्राकर आदि ने ग्रामीणों को लू से बचाव एवं उल्टी दस्त, पीलिया आदि से बचाव, ओ आर एस के उपयोग संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान किया।

- May 25, 2024