पाटन । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीठ मे पदस्थ एलएचव्ही सविता साहा आज स्वेच्छिक सेवानिवृत्त हो गई छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पाटन ने उनके लिए कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन मे विदाई समारोह आयोजित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डा आशीष शर्मा व अध्यक्षता बीईईटीओ पाटन बी एल वर्मा व विशेष अतिथि चंदकांता साहू व प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम की उपस्थित मे सम्मपन हुआ। मुख्य अतिथि डा आशीष शर्मा ने कहा कि सेक्टर सुपरवाइजर झीठ सविता साहा ने स्वस्थगत कारणो से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति हेतु आवेदन किया था आज उनका अंतिम कार्य दिवस था, वे कार्य के प्रति सजग व कर्तव्यों को पूरी करने वाली है। मैने स्वयं झीठ मे उनके साथ मेडिकल आफिसर के रूप में कार्य किया है अतिथि गण बी एल वर्मा व सैय्यद असलम ने कहा कि 18 वर्ष अनवरत पाटन के झीठ सेक्टर मे उनकी सेवा सदैव यादगार रही है हर समय उतर चढाव मे उनका कार्य शैली नवीन पदस्थ लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है उनके सहकर्मी के के वर्मा अंजनी यादव ने उनके साथ नवागढ़ खंडसरा ब्लाक की यादें ताज किया विदाई समारोह मे उन्हें प्रशस्ति पत्र शाल श्रीफल व विभाग की ओर से उपहार देकर स्वस्थ व दीघार्यु रहने की दुआ करते विभाग से विदाई दी गई। सविता साहा ने पाटन ब्लाक अंतर्गत सभी स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों के मिले स्नेह को बहुत ही बडा उपहार माना है कार्यक्रम मे बीईईटीओ चंदकांता साहू ,एल एच व्ही अंजनी यादव , आर विश्वास, ए देशलहरे ,पी डी मार्कण्डेय, उतम मधुकर ,आर के टंडन , देवकी सिंहा लेखापाल चतुर्वेदानी, आशीष नेताम ,जीवन ,लक्ष्मी, समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

- February 1, 2022