संजय साहू
अंडा। दुर्गग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसमडा में श्री अनुज शर्मा (राजस्थान) एवं श्री आश मोहम्मद (लखनऊ) के द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आशवासन मानक कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसमडा के समस्त स्वाथ्य सुविधओं का मुल्यांकन किया गया जिसमें समस्त विभाग जिसमें अस्पताल में संचालित समस्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मापदंडों हाटबजार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मितानीन कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा अस्पताल रख रखाव व साफ सुफाई बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट क्लालिटी स्टैंर्ड का विभागवार गहन समीक्षा एवं दस्तावेज परिक्षण किया गया तथा अस्पताल के कार्यों एवं समस्त स्टॉफ के कार्यों की टीम के द्वारा सराहना किया गया एवं मुल्यांकन में डॉ आशिष शर्मा खण्ड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ. डी.के. बेलचदन खण्ड चिकित्सा अधिकारी निकुम, श्री रासिद खान वरिष्ठ कार्यकम अधिकारी जपाईगो से एवं जिला टीम में डॉ रश्मिी भोसले आर एम एन सी एच कंसलटेंट एंव कविता चन्द्राकर डिविजिनल कंसल्टेंट क्लालिटी एश्योरेंस तथा डॉ नेहा राजपुत डी.ई आई.सी. मैनेजर शोभिका गजपाल जिला सलाहकार एवं श्रीमती प्रितिका पवार बलबीर सिंह राजपुत दुर्गेश सिंग एवं राजेन्द्र वर्मा विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं अस्पताल प्रभारी तारेन्द्र देशमुख एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

- May 3, 2024