आदर्श ग्राम पंचायत बिरगुड़ी में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । आदर्श ग्राम पंचायत बिरगुड़ी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।जिसमें 205 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें बीपी शुगर ,खुजली,टेलीमेडिसिन एचआईवी एच आई वी गर्भवती शिशु अति माताओं का जांच वयोवृद्ध एवं बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें पंचायत बिरगुड़ी के सरपंच अनीता मरकाम ,जनपद सदस्य बिसरी बाई कुंजाम, उपसरपंच राजेश कश्यप ,मनीष कश्यप,स्वास्थ्य विभाग से सी.एच.ओ त्रिवेणी साहू, गजमा साहू, हेमा ध्रुव, पुनम साहू, अंजू कौर्राम, यमुना, नीरा ध्रुव, कविता मरकाम, भगवान सिंह, नेत्र सहायक देवेंद्र साहू, लक्ष्मी वर्मा ,ग्रामीण पटेल राजेंद्र पुजारी सहित ग्राम पंचायत बिरगुड़ी के समस्त पंचगण एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित थे।