पाटन।खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा ने पाटन विकास खंड के अंतर्गत सभी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी गण स्वास्थ्य सेक्टर सुपरवाइजर ओर लेडी हेल्थ विजिटर ओर बी पी एम व बी डी एम की बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं को प्रत्येक सेक्टर में सुचारू रूप से प्रदान करने समीक्षा कर राज्य एंव जिला से प्राप्त निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं बीईटीओ बी एल वर्मा, श्रीमती चंद्र कांता साहू व शहरी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सैय्यद असलम ने संयुक्त रूप से बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए लू प्रबंधन पर चर्चा के साथ उल्टी दस्त रोकथाम के लिए व्यापक रूप से स्वास्थ्य अमले की जिम्मेदारी के लिए काम्बेट टीम को समस्त दवाईयां के साथ तैयार रहना होगा पंचायत ओर नगर निगम ओर नगर पालिका के साथ पेयजल आपूर्ति के सिस्टम ओर स्वच्छता पर कार्यशाला आयोजित करने निर्णय लिया गया है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि इस वर्ष मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में प्रत्येक हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर को प्रति माह 200 लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य दिया गया है तेजी से लोग मानसिक भ्रांतियों, विकारों ओर अवसाद की ओर बढ रहे हैं समुदाय में ऐसे व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर काउंसिलिंग ओर जागरूकता तथा उपचार से मनोरोगी होने से बचाया जा सकता है बीईटीओ भिलाई 3 चरोदा सैय्यद असलम ने बताया कि के समस्त हेल्थ सेंटर के लिए एक प्रश्नावली तैयार कर रहे है जिसको मरीजों से पूछेंगे जिसमें निंद्रा,पेट, फिजिकल एक्टिविटी पर प्रश्न होंगे जो हितग्राहियों की दैनिक जीवन-शैली पर आधारित होगी इस पर हितग्राहियों के उत्तर ओर फिजिकल एक्टिविटी से तय किया जाएगा कि मानसिक विकार किस स्तर का है पूरे वर्ष में 19700 से अधिक हितग्राहियों की स्क्रीनिंग करके इस दिशा में नया टारगेट रखकर लोगों को निराशा हताशा और अनिंद्रा ओर मौन रहना गुमसुम रहने वाले विकारों से छुटकारा मिल जाएगा कार्यक्रम में बीईटीओ बी एल वर्मा, श्रीमती चंद्र कांता साहू सैय्यद असलम बीपीएम पूनम साहू,बीडीएम टीमन साहू स्वास्थ्य सुपरवाइजर के के वर्मा,जे आर मार्कण्डेय, श्रीमती सुरेखा राठौर श्रीमती डी सिंहा श्रीमती प्रेम राज कुमारी श्रीमती अमरीका देशलहरे श्रीमती भारती यदु श्रीमती सुमित्रा बोकासे, आर के बंजारे, श्रीमती आर विश्वास श्रीमती मधुलता लाल,आर एस शांडिल्य,आर के बंजारे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

- May 21, 2024