हेल्थकेयर के छात्रों ने व्यावसायिक दक्षता के लिए हॉस्पिटल में जाकर लिया विभिन्न जानकारी

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव में व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत कक्षा नवमी से बैंकिंग और हेल्थकेयर की ट्रेड संचालित है। संस्था के प्राचार्य एस एल कश्यप के मार्गदर्शन और व्यावसायिक शिक्षिका सुश्री भारती मालेकर के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बेलरगांव पहुंचकर बच्चों ने डा जे के नाग और आर के रजवाड़े तथा नर्सिंग स्टाफ के माध्यम से अस्पताल में विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसमें प्रमुख रूप से मरीज की पर्ची बनाना, ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, जख्मों पर पट्टी बांधना,ग्लूकोज बाटल चढ़ाना, इंजेक्शन लगाना, दवाई वितरण करने की बारीकियां शामिल है। वहीं बच्चो की टीम द्वारा मरीजों को मलेरिया, टी बी, कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण, बचाव, तथा उपचार के बारे में जानकारी दी गई। भ्रमण में कक्षा नवमी,दसवीं,ग्यारहवीं और बारहवीं के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित हुए। सहयोगी के रूप में डी एन कश्यप और एस के नेताम साथ रहे।