एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में पाटन पुलिस ने लगाई जन चौपाल, ग्रामीणोंं की शिकायत सुन लिए गए सुझाव

पाटन । वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देशानुसार आज दिनांक 21 अगस्त 2022 को एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना पाटन अंतर्गत ग्राम पंदर, कसही में जन चौपाल के माध्यम से आमजन को साइबर फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध एवं बचने के उपाय तथा कानून के संबंध में, उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही यातायात के नियमों के पालन करने के संबंध में समझाइश दी गई। इसके साथ साथ ग्रामीणों को डायल 112 और अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया गया, जिसमें सभी ग्रामवासी बहुत उत्साहित होकर उनकी बातों को सुने और सवाल पूछे। ग्रामीणोंं की शिकायत और सुझाव को सुना गया। इस दौरान एसडीओपीीदेवांश सिंह राठौर के साथ थाना पाटन के निरीक्षक शिवानंद तिवारी एवं थाना पाटन का पुलिस स्टॉफ, ग्राम सरपंच लोकेश वर्मा, उपसरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जन चौपाल के बाद पूरे गांव मेंं पुलिस ने पैदल मार्च भी किया।