दरबार मोखली सेमरी के शिक्षकों के स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई,भेंट देकर किया सम्मान

पाटन।शासकीय हाई स्कूल सेमरी एवं पूर्व माध्यमिक शाला दरबार मोखली के स्थानांतरित शिक्षकों को मंगलवार को स्कूल परिषर में भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक भुवन लाल बनपेला सहित स्थानांतरित शिक्षक आर आर भारती (प्राचार्य)  संतराम यादव व्याख्याता  संध्या मढ़रिया व्याख्याता  परिणीता चंद्राकर को स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई,संस्था की प्राचार्य श्रीमती ज्योति चौहान ने सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों के हित में उनके कार्यों व योगदान के लिए सराहना की ।समस्त स्टाफ द्वारा भेंट देकर शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उत्तरा साहू ने किया। प्रधान पाठक श्रीमती हीरा वर्मा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर भारत देवांगन दिलीप साहू नंदकुमार आडिल राकेश साहू  के के ध्रुव सुनीता रॉव सोनवानी मैडम मनोज बिजौरा  दुर्गेश एवम रति यादव सहित स्कूल के स्टाफ उपस्थित रहे।