सभी प्रदेश वासियों को छत्तीसगढ़ के अभिमान के 3 वर्ष पूर्ण होने पर हर्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

दुर्ग । तीन वर्ष पूर्व आप सब के स्नेह और आशीर्वाद से गठन हुई नई सरकार ने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का जो संकल्प लिया था वो अब आकार ले रहा है। किसान पुत्र भूपेश बघेल के यशस्वी नेतृत्व में हमारी सरकार ने पिछले तीन वर्षों में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़कें, शहरी विकास, स्वस्छता, पर्यावरण, युवा एवं खेल, वनोपज, उद्योग आदि क्षेत्रों में जन-कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ को नयी उचाईयां प्रदान की है। साहू ने कहा कि कोरोना काल में भी हमारी सरकार ने किसान, आदिवासी और मजदूर वर्ग को निरंतर सहायता पहुंचाई है। आप सब के सहयोग से इन तीन वर्षों में हमारे प्रदेश ने जो नया मुकाम हासिल किया वो आगे भी सतत जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यशस्वी नेतृत्व में आपकी छत्तीसगढ़िया सरकार पूरे विश्वास और दृढ़ इच्छाशक्ति से जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए आपकी सेवा करती रहेगी।