ट्रक और सिटी बस के बीच जोरदार भिडंत, ड्राइवर समेत 20 लोग घायल

रायपुर। रायपुर जिले के सेमरिया गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और सिटी बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस की सीटें भी उखड़ गई। बस में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटे आई है। इस दौरान घायल लोगों के हाथ-पैर और सिर से खून बहने लगे, जिससे बस में जगह-जगह खून फैल गई।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी। वहीं ट्रक सामने से आ रहा था। इस बीच सेमरिया गांव के पास तेज रफ्तार बस चला रहे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस की ट्रक से भिडंत हो गई। इसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार कई यात्रियों को काफी चोटें आई है। फिलहाल सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल रेफर किया गया।