तेज हवा, गरज , चमक के साथ पाटन क्षेत्र में तेज बारिश शुरू


पाटन। पाटन नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में अभी तेज बारिश हो रही है। अचानक हुई इस बारिश ने हालांकि गर्मी से राहत तो दिलाई है लेकिन बारिश थमेगी तो उमस बढ़ने से और परेशानी होगी। आज 4 बजे मौसम अचानक खराब हुआ। तेज हवा चली उसके बाद अचानक बारिश शुरू हुई। गरज चमक के साथ अभी भी पाटन सहित ग्रामीण क्षेत्र में तेज बारिश जो रही है। आज पाटन सहित सेलूद का साप्ताहिक बाजार है। जो के क्षेत्र का सबसे बड़ा बाजार रहता है। बारिश के कारण बाजार भी अस्त व्यस्त हो गया है। अभी भी तेज बारिश गरज के साथ हो रही है।