पंडरिया।नगर में मंगलवार शाम तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई।जिसके चलते कई घरों के तीन शेड उड़ गए।वहीं कई पेड़ गिर गए।नगर से कवर्धा मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास चलती एर्टिगा कार पर एक बबूल का पेड़ गिर गया।हालांकि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

बताया जा रहा है कि इसमें सवार लोग सारंगपुर से इलाहाबाद जा रहे थे,कार में कुल 6 लोग सवार थे।कार में पेड़ गिरने के बाद सभी को तुरंत सुरक्षित निकाल लिया गया।ज्ञात हो कि विगत तीन दिन से नगर सहित क्षेत्र में बारिश हो रही है।जिसके चलते क्षेत्र में लगे रबी फसल चना,गेंहू सहित सब्जी -भाजी को क्षति पहुंची है।
