लमकेनी निवासी हीरा यादव बने ठेठवार यादव महासभा के प्रांतीय सलाहकार

अभनपुर। सामाजिक कार्यकर्ता हीरा यादव ग्राम लमकेनी अभनपुर निवासी को यादव ठेठवार समाज महासभा में प्रांतीय सलाहकार बनाया गया है। यह नियुक्ति महासभा के अध्यक्ष गुलेन्द्र यादव ने की है।