पाटन। कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषय पर फेल होने की जानकारी देकर ठगो ने अब स्कूली बच्चों एवं उनके पालकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आज की यह घटना रानी तारीई थाना क्षेत्र की है। यहां पर रानी तराई कन्या शाला में पढ़ने वाली एक छात्र के अभिभावक के फोन पर कॉल आया। यह ग्राम कौहीमें रहती है। उन्हें बताया गया कि उसकी लड़की दसवीं में दो सब्जेक्ट पर फेल है उसे नंबर बढ़ाने के लिए उनके द्वारा पैसों की डिमांड की गई व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा गया जिस पर छात्र के पालक के द्वारा बारी-बारी से कुल 5500 डाले गए इस तरह से वह एक बार साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक इसी तरह की और फोन कॉल्स रानी तराई स्कूल के ही ग्राम रानी तराई , खर्रा, अशोगा कोही के बच्चों के पालकों के मोबाइल पर फोन आ रहे हैं ।कई जागरूक पालक ने इसकी जानकारी रानी तराई थाने को भी दी है वहीं ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए पुलिस ने भी एहतियात बरतने की अपील भी की है।
