दुर्ग ।हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ के पर्यटल स्थल विषय पर केंद्रित एक माह की अवधि का आनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स एक जुलाई से दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। 31 जुलाई तक संचालित होने वाले कोर्स में प्रत्येक शनिवार व रविवार को दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक विषय विषेषज्ञों के आनलाइन रूप से आमंत्रित व्याख्यान होंगे। अब तक इस सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।
उद्घाटन सत्र में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की संचार प्रमुख शुभदा चतुर्वेदी अपना आमंत्रित व्याख्यान देंगी। उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय
की कुलपति डा. अरूणा पल्टा मुख्य अतिथि होंगी।
विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में सहभागिता के लिए विश्वविद्यालय ने 400 रुपये पंजीयन शुल्क निर्धारित किया है। इस पाठ्यक्रम में पांच जुलाई तक प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी।

डा. लाल के अनुसार आठ आमंत्रित विषय-विषेषज्ञों द्वारा दिए जाने वाले व्याख्यानों में छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थल, गुफा व जलप्रपात, रमणीय स्थल, अभयारण्य राम वनगमन पथ आदि पर आधारित विषय वस्तु शामिल होगी। सटिफिकेट कोर्स की समाप्ति पर प्रत्येक प्रतिभागी को एक प्रोजेक्ट आवंटित किया जाएगा। जिस पर प्रतिभागी को लगभग 15-20 पेज का एक प्रोजेक्ट विश्वविद्यालय में जमा कर उस पर आधारित पावर प्रस्तुतिकरण परीक्षा देनी अनिवार्य होगी। इसके अलावा प्रत्येक प्रतिभागी को वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली एक लिखित परीक्षा भी 50 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। पाठ्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समारोह में कुलपति सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय ने छह आनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए थे। इसमें लगभग एक हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। • इन कोर्स में उम्र की सीमा नहीं होने के कारण प्रतिभागियों में 20 से लेकर 75 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल थे।