रिपोर्टर, गुलाब यादव
बगीचा। बगीचा विकास खण्ड के ग्राम छिछली(र)का है जहाँ हाथियों का दल ने सोमवार की रात को किसानों की खेती को किया बर्बाद किसानों की बड़ी मेहनत के बाद जैसे ही उन्हें लाभ मिलने मौका पहुंचा ठीक वैसे हाथियों ने किसान का सारा मेहनत पर पानी फेर दी किसानों ने बेचैनी का सांस ले रहे हैं क्योंकि हर कोई को एक सपना होता है कि जो चीजें कर रहे हैं तो उसमें से फायदा होने का सपना सजा कर लेकिन जब वही सपना जब टूट जाए तो समझ सकते हैं उनकी दिल पर कितना असर पड़ता होगा।

वहीं रवि यादव ने बताया कि बाकी किसानों का तो धान का फसल बर्बाद किया है लेकिन हाथियों ने मेरा 2 एकड़ भूमि पर टमाटर की खेती किया हुआ था जिसमें 1 एकड़ भूमि का टमाटर को पूरा बर्बाद कर दिया रौंद डाला हाथियों ने एक बार भी टमाटर नहीं बेच सका था वहीं अब एक सप्ताह में निकलना सुरु हो जाता टमाटर और कुछ बहुत कर्ज भी भरने का सहारा मिल जाता लेकिन अब बेचैन पड़े हैं जो चीज पर आसा था वही चौपट हो गया अब हमें बेचैनी का सांस बढ़ा हुआ है,आपने सुना होगा कि हाल ही में एक किसान का कर्ज को लेकर कितना बड़ा बवाल मचा हुआ था।