बॉलीवुड में इस समय निर्माता निर्देशक सच्ची घटनाओं और असल प्रेरणादायी लोगों पर फिल्में बनाने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। अब देश की पहली और इकलौती महिला सूमो पहलवान हेतल दवे की कहानी को पर्दे पर उकेरा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सीरीज की शूटिंग भी तकरीबन पूरी हो चुकी है और इसका आखिरी शेड्यूल जापान में शूट किया जा रहा है। सेलिब्रिटी ट्रेनर रशीद ने शूट और ट्रेनिंग की कुछ बीटीएस तस्वीरें भी साझा की हैं.
ये होगा सीरीज का टाइटल
हेतल दवे देश की पहली और एकमात्र प्रोफेशनल महिला रेसलर हैं। साल 2008 में उन्होंने लिमका बुक रिकॉर्ड भी बनाया था। इसके साथ ही वह पोलेंड में आयोजित हुए टूर्नामेंट भी भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं। फिलहाल जानकारी यह ही कि सूमो पहलवान हेतल दवे की बायोपिक का नाम ‘सूमो दीदी’ होगा।

ये अभिनेत्री निभाएगी हेतल दवे का किरदार
हेतल दवे की बायोपिक ‘सूमो दीदी’ के लिए अभिनेत्री श्रीयम भगनानी को साइन किया गया है। अभिनेत्री इसके लिए खूब जमकर मेहनत भी कर रही हैं। साहिल रशीद से ट्रेनिंग लेने के साथ ही उन्होंने एक सूमो पहलवान को किरदार में खुद को ढालने के लिए अपना वजन भी काफी बढ़ा लिया है।

एक्ट्रेस श्रीयम भगनानी की बात करें तो इससे पहले वह नागेश कपूर की ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’, और ‘बागी 2’ में नजर आ चुकी हैं। बात करें ‘सूमो दीदी’ की तो इसे निर्देशक जयंत रोहतगी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। वहीं श्रीयम भगनाने के अलावा इस वेब सीरीज में नीतेश पांडे, चैतन्य शर्मा और राघव धीर नजर आने वाले हैं।