बेलरगांव मुख्य बस स्टैंड की हाईमास्ट लाइट खराब


नगरी/सिहावा,बेलरगांव। ग्राम बेलरगांव के मुख्य बस स्टैंड को रोशन करने वाली सोलर हाईमास्ट लाईट विगत कुछ दिनों से खराब पड़ा है। जिसके कारण बड़ा क्षेत्र होने से बस स्टैंड परिसर में अंधेरे की स्थिति बनी रहती है। उक्त सोलर हाईमास्ट लाईट में रोशनी के लिए कुछ छ.लाइटें लगी हुई है। जिनमें केवल दो लाईटें ही कार्य कर रही है।

जिसकी रोशनी बस स्टैंड के लिए पर्याप्त नहीं है। वर्षा के बाद खराब हुएं लाईट की मरम्मत नहीं होने से इसका पूर्ण उपयोग नहीं हो पा रहा है। हाईमास्ट लाईट के खराब होने के कारण बस स्टैंड परिसर में अंधेरा रहता है।बेलरगांव बस स्टैंड मुख्यत: यात्रियों एवं लोगों का आवा गमन प्रमुख क्षेत्र है इस हेतु जिम्मेदारों द्वारा इस हाईमास्ट लाईट की त्वरित मरम्मत किये जाने की आवश्यकता है।