दुर्ग । राजनीति विज्ञान विभाग गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं परिदृश्य एक संवादात्मक चिंतन द्वारा आयोजित स्वरचित छत्तीसगढ़ी देशभक्ति कविता प्रतियोगिता में बीएससी ऑनर्स जूलॉजी प्रथम वर्ष की छात्रा हिमशिखा यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त की है वे पत्रकार रोमशंकर यादव एवं कविता यादव की सुपुत्री है ऑनलाइन आयोजित इस कविता प्रतियोगिता में हिमशिखा की स्वरचित छत्तीसगढ़ी कविता आजादी के भोर का चयन कविता पाठ के लिए किया गया था इसके पश्चात 7 फरवरी को प्रतियोगिता के तहत छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा में हिमशिखा सहित अन्य चयनित प्रतिभागियों ने अपनी स्वरचित छतीसगढ़ी देशभक्ति कविता की ऑनलाइन पाठ की थी इसका परिणाम आज घोषित किया गया इसमें हिमशिखा द्वितीय स्थान पर रही उन्हें पुरस्कार स्वरूप नगद राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान की जाएगी साथ ही कविता विश्वविद्यालय के बुकलेट में भी प्रकाशित की जाएगी।