शैलदेवी महाविद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन

अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा में दिनांक 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी एवं शिक्षा विभाग द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. रजनी राय ने हिंदी दिवस के परिपेक्ष में अपने सार्थक विचार रखें। इस विशेष आयोजन में हिंदी भाषा और उसकी संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ, कार्यक्रम का आरंभ राजगीत गायन से हुआ।

पश्चात् प्रमुख कार्यक्रम उत्कृष्ट कविता लेखन एवं प्रस्तुतिकरण में प्रतिभागियों ने हिंदी में रचनात्मक और उत्कृष्ट कविताएँ प्रस्तुत कीं। कविता लेखन और उनकी सजीव प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हास्य कवि सम्मेलन में हास्य कवियों के रूप में विद्यार्थियों ने अपने अनूठे अंदाज़ में समाज और जीवन से जुड़े हास्य और व्यंग्य प्रस्तुत किए जिसमें खूब ठहाके लगे और श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।

हिन्दी मुहावरे, दोहे, लोकोक्तियाँ, पहेलियाँ, शायरी पर आधारित अंताक्षरी कार्यक्रम को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। प्रतिभागियों ने अपनी जानकारी और रचनात्मकता से प्रतियोगिता को बेहद रोचक बना दिया। हिन्दी के बदलते स्वरूप व नवरस पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक समाज में हिंदी भाषा के महत्व और उसके विविध रूपों को दर्शाने का सफल प्रयास रहा।

इस कार्यक्रम ने न केवल हिंदी भाषा को बढ़ावा दिया, बल्कि इसके माध्यम से भाषा और संस्कृति के प्रति लोगों की रुचि भी बढ़ाई। सभी प्रतिभागियों एवम कार्यक्रम की दर्शकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। आयोजक मंडल ने हिंदी भाषा के प्रति समर्पण और उत्साह बनाए रखने का आह्वान किया गया, साथ ही हिंदी भाषा और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए इस प्रकार के आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।