अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर की गई टिप्पणी पर हिन्दू जागरण मंच ने सलमान खुर्शीद का जलाया पुतला

राकेश सोनकर

कुम्हारी । कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के खिलाफ की गई टिप्पणी और हिंदू संगठनों की तुलना आईएसआईएस, बोको हराम जैसे बर्बर व आतंकवादी संगठनों किये जाने से हिंदू समाज बेहद आक्रोशित है। इसके विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कुम्हारी चौक मे प्रदर्शन कर सलमान खुर्शीद का पुतला जलाया। मंच ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस घटना से देश के समस्त हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। साथ ही कहा कि हिंदू संस्कृति और अस्मिता की संरक्षा का कार्य कर रहे हिंदू संगठनो की तुलना जघन्य व बर्बर आतंकवादी संगठनों आईएसआईएस व बोको हराम से किया जाना बर्दाश्त नही है। सलमान खुर्शीद के इस कुंठित एवं कुत्सित प्रयास की जितनी भी निंदा की जाय कम है। हिंदू जागरण मंच ने सलमान खुर्शीद को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुतला दहन कार्यक्रम में हरिदास वैष्णव, गीतेश्वर साहू, राम बिहारी मिश्रा, मनोज वर्मा, अश्वनी देशलहरे, रामाधार शर्मा, सुखराम कुर्रे, आशीष शुक्ला, फिंगेश्वर साहू, निश्चय वाजपेयी, सुजीत यादव,छबि यादव,कमलेश चौहान,परदेशी साहू,नन्दकुमार साहू ,सौरभ पांडेय,शुभम पांडेय,मोहित पटेल,दीपक साहू,नीलेश पनिका समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।