आर.डी. सोनवानी (वन क्षेत्रपाल) के सेवानिवृत्ति पर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला बीजापुर के द्वारा हड़ताल स्थल पर ही उनका विदाई कार्यक्रम हूआ आयोजित

नितीन रोकड़े

बीजापुर । आर.डी. सोनवानी (वन क्षेत्रपाल) अपनी अर्धवार्षिकी सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुए जिनके सम्मान में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला बीजापुर के द्वारा हड़ताल स्थल पर ही उनका विदाई कार्यक्रम आयोजन किया और उन्हें साल एवं श्रीफल भेंट किया।

सोनवानी सर की प्रथम नियुक्ति सन 1984 वनरक्षक के पद पर हुई थी एवं समय-समय पर पदोन्नति प्राप्त कर वन क्षेत्रपाल के पद से सेवानिवृत्त हुए। सोनवानी सर वन विभाग में 38 वर्ष की सेवा दिए उक्त सेवा अवधि के दौरान अपने विभागीय कार्य को सोनवानी सर ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरी किया करते थे सोनवानी सर कर्मचारियों एवं ग्रामीणों के साथ बहुत ही मिलनसार थे आरडी सोनवानी सर अर्धवार्षिकी सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्ति होने पर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला बीजापुर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है।