मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन :भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु

मोदी सरकार ने नए साल से पहले देश के गरीब परिवार के 80 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा दिया है ।अब लोगों को दिसंबर 2023 तक मुफ्त राशन मिलेगा केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को बैठक में यह फैसला लिया है इस फैसले का स्वागत करते हुए भाजयुमों उतई मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार यदु ने कहा कि अब नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत देश की अस्सी करोड़ गरीब परिवार के लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा , लोगों को दिसंबर 2023 तक अनाज लेने के लिए एक रुपए का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा । इस ऐतिहासिक फैसले के लिए उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री मोदी सरकार का आभार जताया ।प्रवीण यदु ने आगे कहा कि केंद्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत भी लाभार्थी को चावल के लिए प्रति किलो 2 रुपए देना पड़ता था लेकिन अब गरीबों को खाद्यान्न पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी । योजना के तहत 5 किलो अनाज जिन लोगों को मिल रहा था और अंत्योदय योजना के तहत जो लोग 35 किलो अनाज के हकदार थे।अब इसमें समाहित होंगे । मोदी सरकार गरीबों के हित में सोचते हुए यह ऐतिहासिक फैसला लिया है इस फैसले से केंद्र सरकार के ऊपर 3 लाख करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा इसे केंद्र सरकार वाहन करेगी । केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के बाद अब किसी भी उपभोक्ता से राशन प्रणाली के अनाज का कोई मूल्य नहीं लिया जाएगा यह फैसला गरीबों के लिए बड़ी राहत मिलेगी । मोदी सरकार शुरू से गरीबों के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है । हर घर में शौचालय ,जनधन खाता , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा , उज्जवला गैस,वितरण , हर घर में नल हर घर में जल ,गरीबों को पक्का मकान आदि जनकल्याणकारी योजनाएं गरीब भाइयों बहनों के लिए संचालित है ।