मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा त्रि स्तरीय पंचायती राज के सभी जनप्रतिनिधियों को अधिक अधिकार देकर सक्षम पंचायत बनाने की गई ऐतिहासिक पहल

दुर्ग । अवगत हो विश्व राजनीति की लौह महिला पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती ,गुरुनानक देव जी के गुरु पर्व के अवसर पर पंचायती राज संम्मेलन में बहुप्रतीक्षित त्रि स्तरीय पंचायती राज को बीजेपी की रमन सरकार में 15 वर्षों से शुन्नप्राय पड़े समूचे छत्तीसगढ़ के ग्राम ,जनपद, जिला पंचायत को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज ,देश के एक मात्र युवा प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी के सशक्त ग्राम सशक्त भारत के सपनो को साकार करने का काम अनेक अधिकार देकर छत्तीसगढ़ की भुपेश बघेल सरकार ने किया है।गांव गरीब किसान के लिए सदैव कार्य करने वाले भुपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के पंचायतों को सक्षम बनाने गठित कमेटी की अनुशंसा के आधार पर गत 02 अक्टूबर 20 को अधिकारों का एलान किया जाना था किंतु देश व राज्य में कोरोना महामारी के भयावह स्थिति के कारण कमेटी के प्रस्तावों पर अमल नही हो पाया लेकिन देर आये दुरुस्त आये के तर्ज पर पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक वादे जिसमे पंच ,सरपंच से लेकर जनपद व जिला सदस्यों ,उपाध्यक्ष अध्यक्ष के मानदेय राशि मे सम्मनजनक वृद्धि वाहन सुविधा जनपद अध्यक्ष को पहली बार , निर्माण कार्यो की अधिकतम सीमा 20 लाख से सीधे 50 लाख की वृद्धि ,अधिकारियों पर अंकुश और बेहतर काम के लिए चरित्रवाली लिखने का हक ,इन सब से परे जनपद व जिला पंचायत अध्यक्ष को वित्तीय अधिकार दिया जाना सरकार की मंशा को दर्शाता है कि पंचायत मजबूत होगा तो प्रदेश स्वयं विकास के कई गौरव गाथा गढ़ने में सक्षम हो पायेगा । पंचायती राज सम्मेलन में दिए अधिकारों से देश मे छत्तीसगढ़ पंचायती राज को अग्रिम पंक्ति में ला खड़ा किया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनि रिवेन्द्र यादव ने सरकार के निर्णयों का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल ,पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित सभी केबिनेट मंत्रीयो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मील हक से प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियो में हर्ष का माहौल है और शासन प्रशासन को विश्वास दिलाते हुए की सभी जनप्रतिनिधि मिले दायित्वों का बेहतर तरिके से अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के लिए खरा उतरेंगे।