पाटन।हितवा संगवारी संस्था ग्राम डुन्डेरा पिछले 26 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य कर रही है संस्था के संयोजक रोमशंकर यादव के नेतृत्व स्थानीय ग्रामीणों व आसपास के लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक कर मरोदा डेम के आसपास साढ़े आठ लाख पेड़ों को कटने से बचाकर रखा गया है पर्यावरण जागरूकता के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर पिछले कई वर्षों से डुन्डेरा नर्सरी में हितवा संगवारी द्वारा पेड़ों को राखी ( रक्षासूत्र ) बांधते आ रहे हैं इसबार भी रक्षा बंधन पर राखी बांधकर पेड़ों की रक्षा कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया साथ ही इस मौके पर पलाश का पौधा रोपित किया गया।

रोमशंकर यादव लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने जन्मदिन, गृहप्रवेश, शादी सहित विभिन्न मांगलिक अवसरों पर उपहार स्वरूप पौधे भेंट करते हैं यहीं नहीं स्वयं व परिवार के सदस्यों के हर जन्मदिन पर पौधरोपण करते आ रहे उनके लगाए अनेक पौधे आज पेड़ बन चुके इसी प्रकार वे हर साल पितरों की स्मृति में भी पौधरोपण करते है।रक्षाबंधन पर आयोजित कार्यक्रम में बीआर मौर्य, पोषण यादव, शरद यादव ( दादू) कविता यादव, चांदनी यादव , पुखराज यादव, शिल्वी यादव, ट्विंकल यादव, नोहिल यादव, हिमशिखा यादव आदि मौजूद थे