दुर्ग ।ग्राम डुन्डेरा व आसपास हितवा संगवारी संस्था विगत 26 वर्षो से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रही है उनके द्वारा पौधरोपण के साथ ही पेड़ों के संरक्षण का कार्य भी किया जा रहा है उनके द्वारा इसके लिए लोगों को प्रेरित करने विविध कार्यक्रम किए जाते है इसी कड़ी में पिछले कई वर्षों से हर साल पेड़ों को राखी बांधकर इसके संरक्षण का संकल्प लिया जाता है।

इस बार भी डुन्डेरा नर्सरी में रक्षाबंधन पर पेड़ों की पूजा अर्चना कर उसे राखी बांधा गया संस्था के सदस्यों ने बताया कि उनके इस मुहिम से लोगों में जागरूकता आई है संस्था के प्रयास से यहां लगभग साढ़े आठ लाख पेड़ों को संरक्षित कर रखा गया है इस दौरान हितवा संगवारी के संयोजक रोमशंकर यादव, पुखराज सिंह यादव, प्रेमनारायण मढ़रिया, शिल्वी यादव, ट्विंकल यादव, बीआर मौर्य, कविता यादव, चित्ररेखा यादव ,सरोज साहू, नोहिल यादव, हिमशिखा यादव, फाल्गुनी, यादव, वनिता यादव, शरद, राकेश, रूद्रप्रताप यादव आदि मौजूद रहे
