अर्जुनी सहित अंचल में धूमधाम से मनाया होली का पर्व…पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ग्रमीणों को दी होली की शुभकामनाएं

अर्जुनी। अंचल में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया । अंचल के रवान,मल्दी,मिरगी,नवागांव,टोनाटार,टोपा,गोढ़ी,खम्हरिया में होलिका दहन पर होलिका जलाया गया जिसमें ग्रामीण एकत्रित रहे , होली पर अंचल में गांव गांव में नगाड़े की थाप पर जमकर रंग गुलाल खेला गया जिसमें युवा वर्ग में खास उत्साह देखने को मिला। असामाजिक तत्वों व हुड़दंगियों पर अंकुश लगाने भाटापारा ग्रामीण थाना लखेश केंवट के मार्गदर्शन व नेतृत्व में पुलिस द्वारा सघन पेट्रोलिंग की व्यवस्था सक्रिय रहा जिससे अंचल में किसी भी प्रकार की दुर्घटना व विवाद नही देखने को मिला जिससे शांतिपूर्ण माहौल कायम रहा ।

विद्यानगर में जमकर रंग गुलाल खेला गया ।

विद्यानगर स्थित रामायण परिसर में युवाओं के द्वारा जमकर होली खेला गया विद्यानगर के पूर्व पंच भूपेंद्र चौहान व उनके सहयोगियों द्वारा परिसर में जमकर होली खेला गया। इस अवसर पर पत्रकार रूपेश वर्मा,राजा यदु,चित्ररेखा यदु पंच,गंगाराम यदु,लाकेश सेन,डिगेश सेन,लेमन वर्मा,सूरज वर्मा,जीवन साहू आदि ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

जनप्रतिनिधियों ने दी ग्रामीणों को होली की बधाई

अर्जुनी के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि व पूर्व जनप्रतिनिधियों में होली के पर्व पर ग्रामीणों को शांतिपूर्ण होली खेलने व एक दूसरे का सहयोग करने की अपील करते हुए होली की शुभकामनाएं प्रेषित किया जिनमे सरपंच कविता ध्रुव, उपसरपंच विष्णु साहू, पंच प्रेमचंद वर्मा,प्रेम साहू,सचिन सेन,राजू रजक डायना,कन्हैया कटारे, जनपद सदस्य वेदेश्वरी त्रिलोक यादव, प्रमोद जैन पूर्व सरपंच,वर्षा राजेश साहू पूर्व जनपद सदस्य सहित उमेश जैन,सुरेंद्र साहू,लव साव,नेतराम वर्मा,मोहन लाल वर्मा,उमेश साहू, लालू साहू,कोणार्क साहू,कृष्णा साहू,अनिल वर्मा,कृष्णा भासगौरी,राजेश वर्मा,फुलसिंग साहू,हुलास वर्मा,प्रकाश साहू,विजय वर्मा,योगेश साहू,रवि साहू,जनकराम वर्मा,सालिक वर्मा आदि प्रमुखजन शामिल रहे