दुर्ग जिला ठेठवार समाज द्वारा होली मिलन व मासिक बैठक का हुआ आयोजन

दुर्ग । दुर्ग जिला ठेठवार समाज द्वारा होली मिलन व मासिक बैठक का आयोजन यादव ठेठवार भवन राजीव नगर में किया गया, बैठक में पदाधिकारियो द्वारा सर्व प्रथम हमारे यादव समाज के इष्टदेव यदुकुल शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण की पूजन कर ,एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली मिलन बनाया, होली मिलन में अतिथि राजेश यादव (नगर निगम दुर्ग सभापति), राधे लाल यादव, मुकेश यादव, करन यादव, संजय यादव रहे, बैठक में पदाधिकरियों वरिष्ठजनों द्वारा समाज को सँगठित करने के लिए सदस्यता अभियान कर समाज में ज्यादा से ज्यादा पदाधिकारी जोड़ने और पारिवारिक मिलन समाहरोह,युवा युक्ति सम्मेलन जैसे बड़ा आयोजन पर विशेष चर्चा किया गया।

, बैठक में भिलाई के पूर्व पार्षद जय प्रकाश यादव, महेश ठेठवार ,कोषाध्यक्ष दुष्यन्त यादव, सचिव आशीष यादव, महिला संगठन में अहिल्या यादव, संध्या यादव व जिला संगठन के उपाध्यक्ष धन्ना यादव ,मोहन यादव, अनिल यादव, तिलक यादव,सगठन मंत्री यशवंत यादव, गुलसन यादव , जागेश यादव,प्रितम्बर यादव ,ऋषि यादव,अनिकेत यादव,गुड्डू यादव,राजा यादव, समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुवे।