अंडा।ग्राम कोडिया में चन्द्राकर समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें समाज के सभी लोग उपस्थित हुए गतिविधि के सबंध में अपने अपने विचार रखे, जिसमे समाज के एकजुटता एवं सामाजिक समरसता के संदर्भ में अपने अपने विचारों से अवगत कराया गया। प्रमुख मुद्दा समाज के द्वारा ग्राम अण्डा में मुख्यमंत्री द्वारा समाज के भवन निर्माण का भूमिपूजन होना है। जिसमे ग्राम ईकाई कोडिया द्वारा सहयोग राशि 5101 रुपये संकल्प पारित हुआ। समाज के सभी लोगों ने सामाजिक महाधिवेशन में भाग लेने का निर्णय लिया। समाज प्रमुख ग्राम ईकाई अध्यक्ष आनंद चन्द्राकर, भरत चन्द्राकर, मोहन लाल चन्द्राकर, दाउलाल चन्द्राकर सौरभ, गुलाब चन्द्राकर, भागवत चन्द्राकर चन्द्रकुमार, प्रकाश, राजेश रामेश्वर मनोज ज्ञानिक, नवीन चन्द्राकर आदि लोग उपस्थित थे।


