पाटन
तहसील निषाद समाज पाटन द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन पाटन में किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की वाले व पार्षद केवल देवांगन उपस्थित रहा । तहसील निषाद भवन अटारी पाटन में मनाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष निक्की भाले से बैठक व्यवस्था के लिए उचित प्रबंध करने के मांग की गई । जिसे अति शीघ्र उपलब्ध कराने की आश्वासन दिया गया। साथ ही जिला संगठन से प्राप्त दिशा निर्देश के तहत पाटन तहसील संगठन का चुनाव करने का निर्णय लिया गया । चुनाव हेतु रूपरेखा तैयार किया गया। जिसमें तहसील संगठन पाटन के समस्त पदाधिकारी परिक्षेत्र पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। अध्यक्ष देव कुमार निषाद, बी आर निषाद, सभा राम निषाद , टेकसिंग निषाद, युवराज निषाद, गंगा निषाद ,विष्णु निषाद, रोमलाल निषाद ,नारायण निषाद, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवानंद निषाद उपस्थित रहा।
