ब्राम्हण समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न


पंडरिया। नगर के तिवारी कॉम्प्लेक्स में मंगलवार शाम सरयूपारी ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।साथ ही नवनिर्वाचित पार्षद अनुराधा शर्मा और सुमित तिवारी तथा नवनियुक्त जज श्वेता दीवान को शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकरके सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में काफी संख्या में समाज के वरिष्ठ एवं युवा वर्ग के लोग उपस्थित रहे। मातृशक्तियां भी उपस्थित रही। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ अधिवक्तागण बीरेंद्र शर्मा, नवल किशोर पांडेय, क्रांति शर्मा, भानुप्रताप तिवारी, आशीष मिश्रा, मधु तिवारी एवं वन विभाग पंडरिया के अनुविभागीय अधिकारी सुयश धर दिवान की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी, सचिव रामनारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय, दिनेश तिवारी एवं भूषण शर्मा कार्यक्रम के आयोजकगण थे, जिनके कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। उक्त समारोह मे वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र शर्मा, नवल किशोर पांडेय,नरेंद्र तिवारी, हरेकृष्ण शुक्ला, तामस्कर तिवारी एवं अरविंद शुक्ला ने संबोधित किये, कार्यक्रम में जवाहर तिवारी,रूपेश तिवारी विद्याभूषण,चंद्रभूषण , डिगेश्वर पाण्डेय सभी ने सहयोग प्रदान किए तत्पश्चात कार्यक्रम में नंगाड़े के साथ फाग गायन का कार्यक्रम हुआ।रंग गुलाल लगाये गये और स्वल्पाहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्रांति शर्मा अधिवक्ता ने किया। उक्त कार्यक्रम बहुत ही मर्यादित और सद्भाविक माहौल में सम्पन्न हुआ।