पंडरिया । रंगों के त्यौहार होली शुक्रवार को नगर व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही बच्चों व युवाओं की टोलियां हाथों में पिचकारी व गुलाल लेकर सड़कों पर निकले हुए थे। एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर होली की बधाईयां देते हुए अपने मित्रों व परिजनों के घर गए। नगर के प्रमुख चैराहों पर डीजे बजाकर गुलाल उड़ाई गई।दोपहर तक हुड़दंगी घूमते रहे।दो वर्ष कोरोना के कारण लोग होली का पर्व नहीं मना पाए थे।इस वर्ष कोरोना संक्रमण के डर नहीं होने के कारण लोग होली को लेकर अध्य्कः उत्साहित रहे।प्रतिवर्ष परंपरागत होली विलुप्त होती जा राही है।नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी परंपरागत होली देखने को नहीं मिल रही है।नंगाड़े की जगह डी जे सिस्टम ने ले लिया है। विभिन्न मोहल्लों में नगाड़े के बजाय डीजे बजते रहे। लोग टोलियों में डीजे के साथ मोहल्ले में घूमते दिखाई पड़े। प्रति वर्ष के अनुसार होली के दिन को शुष्क दिवस घोषित किया गया था, जिसमें मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित की गई थी,इसके बावजूद बड़ी संख्या में शराबियों को देखा गया।जो गली-मोहल्लों में शरारतें करते रहे तथा कई स्थानों पर इन्हें नशे की हालत में सडक़ों पर लुढक़े दिखे।

तगड़ी रही पुलिस व्यवस्था-होली में शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तैयारी में थी।होली के दिन नगर के विभिन्न मोहल्लों में पुलिस व्यवस्था तगड़ी रही। पुराना बस स्टैंड,गांधी चौक,नया बस स्टैंड,पाढ़ी चौक,महामाया चौक, मोदेराम चौक, तहसील चौक, मंडी चौक, समरूपारा, किल्ला पारा, दूर्जाबंद पारा, बैरागपारा, मैनपुरा, रेस्ट हाऊस आदि स्थानों पर पूरे दिन जवान तैनात थे।इसके अलावा तीन चार सर्चिंग पार्टी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पहरा देते रहे। जिसके चलते होली का त्यौहार नगर एवं क्षेत्र में शांतिपूर्वक मनाया गया। कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।