इस दौरान विधायक ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के सरपंचों व जनप्रतिनिधियों से दूरभाष समस्याएं जानी तथा इसके समाधान के लिए मौके पर जिला कलेक्टर व प्रशासन के आला अधिकारियों से भी बात की।
मंत्री ताम्रध्वज साहू बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर हालचाल जान रहे हैं।
स्वास्थ्य अमला भी ग्राम चंगोरी ,भोथली, खाड़ा रुदा ,बिरेझर, आल बरस सहित अन्य ग्रामों स्वास्थ्य शिविर लगा रहे हैं तथा बीमारों का समुचित इलाज किया जा रहा है।
बारिश बन्द होने के बाद भी कुछ जलाशयों से अतिरिक्त पानी को छोड़ा गया, इसके चलते शिवनाथ नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी। तटीय रहवासी क्षेत्रों में पानी घुस गया। जलभराव से दर्जनों परिवार मुसीबत में पड़ गए। किंतु गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बाढ़ पीड़ितों की लगातार सुध ले रहे है। भोजन, आवास, चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था करा रहे है। गृहमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन टीम भी हाई अलर्ट पर मुश्तैद है।
बहरहाल अब बाढ़ का पानी धीरे धीरे उतर रहा है। आगामी दो दिनों में हालात सामान्य होने की उम्मीद है।