ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व गृहमंत्री साहू ने राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत हुए बालक सुभाष प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आईजी रायपुर को विशेष टीम बनाकर बालक सुभाष की सकुशल वापसी हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। रायपुर पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए उत्तराखंड से बालक सुभाष को सकुशल बरामद कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
