गृहमंत्री साहू ने कुम्हारी के पास सड़क हादसे में हुए छात्रा के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

दुर्ग । गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर-दुर्ग नेशनल हाईवे में कुम्हारी के पास हुए सड़क हादसे में छात्रा खुशी साहू के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। गृहमंत्री साहू ने दिवंगत छात्रा खुशी साहू के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने हादसे में घायल छात्रा सलोनी के समुचित उपचार कराने हेतु अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं।