प्रशासनिक अमले के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सुनी सबकी समस्याएं, अधिकारियों को दिया निर्देश

दुर्गग्रामीण । पिछले दिनों आई बाढ़ से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हुऐ थे। प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उनकी समस्याओं को सुना और साथ में चल रहे प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल निराकारण के लिए निर्देशित किया।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पिसेगांव, महमरा,थनौद ,झोला और तिरगा गांव कुछ दिनों पूर्व आई बाढ़ से ज्यादा ही प्रभावित हुए थे।

उस समय गृह मंत्री प्रदेश से बाहर होने के कारण इन गांवो में पहुँच नही पाए लेकिन वे लगातार किसी भी अप्रिय स्थिति में तत्काल मदद के लिए इन क्षेत्रों की निगरानी में लगे थे और अपने समर्थकों और गांव सरपंचों एवम अन्य जनप्रतिनिधियों को लगातार क्षेत्र में भेजकर व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देशित कर रहे थे। अब वे खुद लोगो के बीच पहुंचें और समस्याओं से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को बताया। मौके पर ही ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए मंत्री अपने साथ स्वास्थ्य विभाग,लोक निर्माण विभाग ,राजस्व विभाग , बिजली विभाग,कृषि विभाग ,जल संसाधन विभाग सहित जनपद पंचायत दुर्ग के अधिकारियों को भी साथ लेकर पहुंचे थे , जिससे ग्रामीणों की समस्या वे सीधे समझ कर जल्द से जल्द निराकरण कर सके । इस दौरान उन्होंने ग्रामीण जनों से विस्तार से चर्चा करते हुऐ उन्हें बाढ़ के दौरान जो समस्याएं आई उसकी जानकारी लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया , साथ ही धान की फसल ज़्यादा ख़राब होने पर तहसीलदार ,पटवारी को भी जल्द से जल्द किसानों की फसलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर सूची जारी करने का निर्देश दिया। बाढ़ से ग्रामीणजनों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर क्षेत्र विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बेलचंदन को ग्राम में कैम्प कर स्वास्थ्य चेक करने का निर्देश दिया गया। बाढ़ प्रभावित गांव के गौठान में महिला स्व सहायता समूह के द्वारा गोबर खरीदी व बनाये गये वर्मी कम्पोस्ट खाद के नुकसान के साथ ही गौठान के स्ट्रक्चर शेड ,वर्मी टाँका आदि का भी आंकलन कर रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को दिया गया है ।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, दुर्ग ग्रामीण ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंदकुमार सेन ,मंडी बोर्ड सदस्य तारकेश्वर चन्द्राकर,अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ट रिवेंद्र यादव, जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्रा,सहेली देशमुख,गोपेंद्र किशोर बेलचंदन ,सरपँच पिसेगांव गुलाबा बाई,सरपँच महमरा खेमेश्वरी निषाद ,सरपँच ग्राम थनोद जागेश्वरी गौतम, सरपँच झोला धृतपाल देशलहरा, सरपँच तिरगा घसिया राम देशमुख , प्यारी बाई निषाद , गोपेन्द्र बेलचंदन, नंदकुमार साहू , बाबूलाल देशमुख ,मोहन हरमुख ,जीवन सिन्हा ,सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।