दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पिसेगांव, महमरा,थनौद ,झोला और तिरगा गांव कुछ दिनों पूर्व आई बाढ़ से ज्यादा ही प्रभावित हुए थे।
उस समय गृह मंत्री प्रदेश से बाहर होने के कारण इन गांवो में पहुँच नही पाए लेकिन वे लगातार किसी भी अप्रिय स्थिति में तत्काल मदद के लिए इन क्षेत्रों की निगरानी में लगे थे और अपने समर्थकों और गांव सरपंचों एवम अन्य जनप्रतिनिधियों को लगातार क्षेत्र में भेजकर व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देशित कर रहे थे।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, दुर्ग ग्रामीण ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंदकुमार सेन ,मंडी बोर्ड सदस्य तारकेश्वर चन्द्राकर,अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ट रिवेंद्र यादव, जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्रा,सहेली देशमुख,गोपेंद्र किशोर बेलचंदन ,सरपँच पिसेगांव गुलाबा बाई,सरपँच महमरा खेमेश्वरी निषाद ,सरपँच ग्राम थनोद जागेश्वरी गौतम, सरपँच झोला धृतपाल देशलहरा, सरपँच तिरगा घसिया राम देशमुख , प्यारी बाई निषाद , गोपेन्द्र बेलचंदन, नंदकुमार साहू , बाबूलाल देशमुख ,मोहन हरमुख ,जीवन सिन्हा ,सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।