रिसाली निगम को 80 करोड़ की विकास कार्यों की सौगात देने पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बाइक रैली निकाल मुख्यमंत्री का जताया आभार

दुर्ग ग्रामीण । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के रिसाली निगम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास कार्यों के लिए लगभग 80 करोड़ की राशि प्रदान करने पर क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आभार स्वरूप बाईक रैली निकाला गया।बाईक रैली के शुरुआत के पूर्व कांग्रेस कार्यकताओं ने ग्राम जोरातराई में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को लड्डू से तौला गया, उसके बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्वयं नया मोटर सायकल चलाते हुए बाईक रैली का शुभारंभ किया। उनके पीछे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता गण बाईक रैली में शामिल हुए।रैली जोरातराई, डुंडेरा,डुमरडीह,उतई होते हुए रिसाली निगम पहुंच कर रूआबांधा पंथी चौक पर बाईक रैली का समापन किया गया।इस दौरान भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र साहू मुकेश चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर जनपद सदस्य राकेश हिरवानी नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी भीषम हिरवानी समाजसेवी हर्ष साहू तरुण बंजारे भरत चंद्राकर सरपंच दिलीप साहू मंजू यदु चक्षुप्रभा पार्षद प्रहलाद वर्मा रिवेंद्र यादव प्रेमनारायण साहू रोशन साहू जामवंत गजपाल प्रदीप पाटिल हेमंत बंजारे राजकुमार देशमुख राजेंद्र यादव विजय साहू सुरता सिंह गढ़े अंगद देवांगन कैलाश देवांगन बिरेंद्र गोस्वामी संजू साहू सहित दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के जिला कांग्रेस ,ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या मौजूद थे।