

दुर्गग्रामीण। नवरात्रि के पावन पर्व पर नवरत्न दुर्गा उत्सव समिति ,डी एस ग्रुप एवं समस्त ग्रामवासी गाँधी नगर भाटा पारा अंडा में दिनांक 2 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से लोक वाध यंत्र के संग्राहक एवं छतीसगढ़ लोक संस्कृति के सवाहक रिखीछत्री द्वारा निर्देशित छतीसगढ़ लोक कला मंच लोकरागनी भिलाई की प्रस्तुति होगी एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विद्यायक ताम्रध्वज साहू होंगे।अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेन्द्र यादव,विशेष अतिथि राष्ट्रीय समन्वयक असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस अभिषेक बोरकर,प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू,समाज सेवी हर्ष साहू,विद्यायक प्रतिनिधि केशव बंटी हरमुख,अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, उपाध्यक्ष जनपद पंचयात दुर्ग झमित गायकवाड़, कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, जिला पंचयात सदस्य माया बेलचंदन, जेल सदर्शक विभाग भरत साहू,विद्यायक प्रतिनिधि जनपद डॉ पिलेश्वर साहू,जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर, सरपँच ग्राम पंचयात अंडा उमादेवी चन्द्राकर, उपसरपंच अमित चन्द्राकर उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी युवा कांग्रेस दिग्विजय सिन्हा ने दी।
