दुर्ग संभाग स्तरीय ओलंपिक खेल में गृहमंत्री के गृह ग्राम पाऊवारा खो खो और भावरा ने मारी बाजी

दुर्ग । संभाग स्तरीय छत्तीसगढिया ओलम्पिक खेल का आयोजन भिलाई विद्यालय सेक्टर 02 में आयोजित हो रहा है।

जिसमे गृहमंत्री के गृहग्राम पाऊवारा के खिलाड़ी खो खो 0से 18 वर्ष बालिका एवं 18 से 40 महिला वर्ग भावरा में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय ओलंपिक खेल में अपना स्थान बना लिए जिसमे जय हिंद आजाद स्पोर्ट्स क्लब खो खो में प्रथम और श्रीमती नूतन गजपाल भावरा में प्रथम स्थान प्राप्त किये इस खेल में शामिल श्री राकेश हिरवानी कृषि सभापति जनपद दुर्ग,हेमलाल यादव (रावत ट्यूटोरियल) पितेश साहू राजीव मितान क्लब अध्यक्ष , सुमन साहू खेल प्रशिक्षक ,सोनू साहू,घनेन्द साहू,बसन्ती साहू ,पायल,त्रिवेणी,संजना उपस्थित रहे।